¡Sorpréndeme!

अराजक तत्वों ने भाजपा नगर अध्यक्ष के परिजनों से की अभद्रता

2020-12-25 2 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-पलिया कस्बे में कुछ अराजक तत्वों ने घर में घुसकर भाजपा नगर अध्यक्ष के परिजनों से की अभद्रता।मारपीट कर लगातार करते रहे गाली गलौज।भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह नहीं थे घर पर मौजूद। दबंगों का जारी रहा तांडव, मोहल्लेवालों के आने के बाद धमकी देकर हुए फरार।मामला शहर में बना चर्चा का विषय।10 से 12 लोग थे हमलावरों में शामिल।भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने दी तहरीर, पुलिस कर रही मामले की जाँच।