¡Sorpréndeme!

बिलो के विरोध मे गाजीपुर बार्डर जाते समय किसानों को रोका गया

2020-12-25 20 Dailymotion

किसान तीनो बिलो के विरोध मे गाजीपुर बार्डर जाते समय किसानों को रोका गया। किसानों को मनाने मे असफल रहे SDM ने मिडिया से कहा हाँ हमने आगे बढाने से रोका है। जनपद लखीमपुर खीरी कृषि बिल के विरोध मे तिकुनियां से किसान यूपी दिल्ली गाजीपुर बार्डर जाते समय किसानों को प्रशासन ने तिकुनियां व कलेशहरण चौराहे के पश्र्चात निघासन सरयू पुल पर रोक दिया जिससे राष्ट्रीय पनवाड़ी राजमार्ग बाधित हो गया और पुल के दोनों तरफ काफी लम्बा जाम लग गया मौके पर SDM ओ पी गुप्ता सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के G. M सुशील कुमार गौड , SCDI मनोज पाडे ,CCO श्रीवास चीनी मिल को बन्द होने से बचाने के लिए जदोजहद करते नजर आए,जबकि तीनों थाना पुलिस तिकुनियां, सिगाही,निघासन मौके पर मौजूद रही जबकि प्रर्दशन कारी किसान कम ट्रालियों मे थे पर तिकुनियां कोतवाली पुलिस तिकुनियां मे रोकने मे रही असफल जब किसानों का जत्था निघासन के सरयू पुल पर पहुंचा प्रशासनीक अमले ने वाहवाही लूटने के लिए रोक दिया जिससे रोड जाम हो गई पर किसान निघासन से आगे गहरा फार्म तक जाने के लिए।