¡Sorpréndeme!

Fine on not wearing mask: मास्क न पहनने वाले 23 लाख लोगों से वसूला 115 करोड़ जुर्माना

2020-12-25 719 Dailymotion

Fine on not wearing mask, गांधीनगर। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच प्रदेश में मास्क नहीं पहनने वाले 23 लाख लोगों पर जुर्माना लगाकर 115 करोड़ रु़पए वसूले गए। साथ ही बिना मास्क नजर आने वाले हजारों लोग हिरासत में भी लिए। स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस टीमों द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई।' यह दावा सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में दिए गए हलफनामें में किया गया। हाईकोर्ट में उत्तरायण को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई थी, जहां कोर्ट ने भी आमजन के लिए हिदायतें दीं। हाईकोर्ट ने कहा- उत्तरायण तो एक साल बाद भी मना सकते हैं, लेकिन कोरोना फैला तो कैसे रोकेंगे।