¡Sorpréndeme!

तराना SDM एकता जायसवाल के शासकीय आवास में देर लगी आग

2020-12-25 38 Dailymotion

तराना अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल के शासकीय आवास में देर लगी आग। फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू। स्थानीय ऑफिसर कालोनी में अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल के शासकीय आवास पर आग लगने की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार सोनम भगत, माकड़ौन तहसीलदार सपना शर्मा, प्रभारी थाना प्रभारी बाबूलाल चौधरी, सहित दमकल कर्मी पहुंचे मोके पर। फायर ब्रिगेड की मदद से पाया आग पर काबू। आग लगने का कारण अभी स्पष्ठ नही हो पाया। वही कोई जनहानि भी नही हुई है।