Video: डॉग स्क्वायड के सदस्यों को इस तरह से मिली रिटायरमेंट
2020-12-24 2 Dailymotion
नई दिल्ली। सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड में तैनात आठ सदस्य रिटायर्ड हो गए। लिली, जेंसी, रोजी, ब्लैकी, पिस्टी, लुसी, ट्वेकी और मिनी सेवानिवृत्त हुए। आधिकारिक तौर पर उन्होंने 10 साल तक सेवा दी। उन्होंने कई जांच और मॉक ड्रिल्स में भाग लिया।