¡Sorpréndeme!

Samar Singh की Bhojpuri Film फाईटर किंग के भव्य मुहूर्त की ख़ास बातचीत !!

2020-12-24 78 Dailymotion

समर सिंह एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग में केन्द्रीय भूमिका में देसीस्टार समर सिंह एक अलग अवतार में रूपहले परदे पर धूम मचाने वाले हैं। उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे नजर आने वाले हैं।