¡Sorpréndeme!

सौतेली मां से विवाद के बाद बेटे ने पिया तेजाब

2020-12-24 5 Dailymotion

सीतापुर में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक द्वारा एसिड पीने का मामला सामने आया हैं। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर दिया हैं। जिला अस्पताल में युवक का उपचार जारी हैं और डॉक्टरों ने उसकी हालत अब खतरे से बाहर बतायी हैं। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी हैं।

घटना हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गुरदेव नगर का हैं। यहां के निवासी प्रशांत पुत्र दशरथ ने आज सुबह पारिवारिक कलह के चलते तेजाब पी लिया। मिली जानकारी के मुताबिक,प्रशांत की मां का देहांत हो चुका हैं लेकिन पिता के दूसरी शादी के बाद आई सौतेली जमीन के लालच में आये दिन विवाद करती हैं। पीड़ित के भाई अमन का आरोप हैं कि उसकी सौतेली मां सारी जमीन जायदात हड़पना चाहती है इसलिए वह घर मे कलह करती हैं। सौतेली मां के आचरण से तंग आकर प्रशांत ने आज तेजाब पी लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पीडित के भाई ने उसे सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। डॉक्टरों ने प्रशांत को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया हैं उधर परिजनों ने मामले की सूचना भी पुलिस को दे दी हैं।