नई दिल्ली। इन दिनों एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है। इसमें ऑटोरिक्शा की अनोखी दौड़ (Auto Rickshaw Race) दिखाई है। ये वीडियो श्रीलंका (Sri Lanka) का बताया जा रहा है। इसे इसी साल जून (June) में यूट्यूब पर शेयर किया गया था।