¡Sorpréndeme!

पुलिस और कांग्रसियों के बीच नोकझोंक

2020-12-23 14 Dailymotion

पुलिस और कांग्रसियों के बीच नोकझोंक
#Police aur #Congress ke bich #Nokjhok
मेरठ। आज 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन के मौके पर मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिलों को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने तीनों बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का समर्थन करने के लिये भाजपा सांसदों-विधायकों के निवास व कार्यालयों पर ताली और थाली बजाई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मोदी सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए काला कानून वापस लेने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद कांता कर्दम व साउथ विधानसभा के विधायक सोमेंद्र तोमर यहाँ ताली और थाली बजाई गई। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा का अपने खिलाफ जनाक्रोश को को दबाने के लिये पुलिस का सहारा लेकर दमन की नीति पर चलते हुए अपनी नाकामी को छिपा रही हैं।