¡Sorpréndeme!

राजकोट: कर्फ्यू के बीच युवक ने अपनी सोसायटी में फूंक डालीं 6 गाड़ियां, गेट भी जला- VIDEO

2020-12-23 368 Dailymotion

राजकोट। गुजरात के राजकोट समेत चार बड़े शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। ऐसे में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गश्‍ती करती रहती है। मगर, कुछ अराजक तत्‍व ऐसे में भी बहुत उत्‍पात मचा रहे हैं। इसी तरह के एक बेखौफ युवक ने बापूनगर इलाके में हद ही कर दी। वह एक्टिवा समेत 6 गाडियों को आग लगाकर फरार हो गया। जिससे एक घर का दरवाजा भी जलने लगा। लोगों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस की टीम ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने कुछ घंटे की तलाशी के बाद आरोपी युवक को दबोच लिया।