कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है. सरकार ने बातचीत के न्योते की जो चिट्ठी रविवार रात भेजी थी, उस पर किसान बीते 2 दिन में फैसला नहीं ले पाए. मंगलवार को कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के किसान नेताओं की मीटिंग हुई, इसके बाद कहा गया कि संयुक्त मोर्चा के सदस्य आज तय करेंगे कि सरकार से बात करनी है या नहीं.
#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #Kisandiwas #BJP #Narendrasinghtomar