¡Sorpréndeme!

महिला को मारने के घंटो बाद पास बैठा हुआ था भालू, वन विभाग ने ट्रैंक्यूलाइज से बेहोश कर जंगल में छोड़ा

2020-12-22 2 Dailymotion

रविवार को कटघोरा वनमंडल के नवागांव के झाबू जंगल में लकड़ी बिनने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया था। एक महिला किसी तरह बचकर बाहर आई। जिसके बताने पर ग्रामीण दूसरी महिला को बचाने गए थे, जहां भालू ने फिर से दो युवकों पर हमला कर दिया था।