थार में सर्दी नहीं होगी कम, कल से फिर गिरेगा रात का तापमान
2020-12-21 88 Dailymotion
बाड़मेर. पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में सर्दी का जोर जारी है। बाड़मेर में सोमवार को सुबह व शाम को बादलों की आवाजाही रही। दिन में धूप निकलने से राहत रहीं। वहीं सोमवार को एक डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 10.6 दर्ज किया गया।