¡Sorpréndeme!

हाईफाई हो गया है Baba Ka Dhaba, खुद काउंटर संभालते हैं Kanta Prasad

2020-12-21 7 Dailymotion

इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता और कई लोगों की इससे जिंदगी भी बदल जाती है.... कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली के उस बुजुर्ग कांता प्रसाद (Kanta Prasad) के साथ....... जो अब पूरी दुनिया में 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) के नाम से मशहूर हो चुके हैं.... कभी एक छोटी सी दुकान में खाना बनाने वाले और उसके नहीं बिकने पर रोने वाले कांता प्रसाद के अब दिन बदल चुके हैं..... बाबा ने अब एक बड़ा सा हाई-फाई ढाबा खोला है...... जिसमें अब वो खुद काउंटर संभालते हैं.... इस नई दुकान का किराया सिर्फ 35 हजार रुपये प्रति महीना है....

#KantaPrasad #BabaKaDhaba #MalviyaNagarDhaba