¡Sorpréndeme!

Boxing Day Test Match : क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ? | What happens boxing day test match

2020-12-20 310 Dailymotion

Boxing Day Test Match : 26 दिसंबर 2020 से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है. पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है जबकि दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम बिना विराट कोहली के तैयार है. वैसे तो क्रिकेट की सभी टीम्स क्रिकेट में टेस्ट खेलती है लेकिन 26 से 30 दिसंबर के बीच होने वाला टेस्ट काफी खास होता है क्योंकि इसको बॉक्गिंस डे टेस्ट कहा जाता है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पीछे बड़ा इतिहास है क्योंकि ये एक खास अहमियत रखता है. वहीं इस टेस्ट का इतिहास काफी पुराना है जिसकी जानकरी हम आपके लिए लेकर आए हैं. #BoxingDayTestMatch #IndvsAus2020 #NNSports