नवाबजादे हमजा मियां का हुआ निकाह
#Rampur #Siyasat #Antim nawab #Nawab #Nikah
रामपुर नूरमहल में शुक्रवार को शादी की शहनाई बजी तो माहौल खुशनुमा हो गया। शाही खानदान में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां के बेटे नवाबजादे हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां का निकाह हरियाणा के व्यावसायिक परिवार की आनन्या डागर उर्फ शौकत जमानी बेगम के साथ हुआ है। नूरमहल में परंपरागत तरीके से निकाह की रस्में अदा की गईं। निकाह के बाद सभी मेहमानों ने दूल्हा और दुल्हन को दुआओं से नवाजा। दरअसल, रामपुर रियासत के अंतिम नवाब रजा अली खान के पौत्र नवेद मियां के बेटे हमजा मियां की शादी को लेकर नूरमहल को भव्य रूप में सजाया गया। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही दुल्हन आनन्या डागर अपने परिजनों के साथ रामपुर पहुंच गई थी। निकाह की रस्में शुरू करने से पहले कुरानख्वानी हुई। इसके बाद हमजा मियां और शौकत जमानी बेगम का निकाह शिया और सुन्नी मौलाना ने पढ़ाया। निकाह के बाद सभी मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को मुबारकबाद दी।