¡Sorpréndeme!

सर्व-सहमति से बार एसोसिएशन का बजट हुआ पास

2020-12-18 14 Dailymotion

सण्डीला-हरदोई: तहसील सण्डीला के बार एसोसिएशन का शुक्रवार को आय व्यय का बजट सभी अधिवक्ताओं के बीच एवं कार्यकरणी और एल्डर्स कमेटी के बीच आय व्यय का बजट पेश किया गया। जिसमे किसी भी अधिवक्ता की कोई भी आपत्ति नही आई और खुशी खुशी पूरा बजट पास कर दिया गया जिसके जानकारी कार्यकरणी के कोषाध्यक्ष सय्यद हसन इस्तियाक एड ने दी।