Jai Shri Ram Banner in Kerala: केरल के पलक्कड़ नगर पालिका दफ्तर (Palakkad municipality office ) पर भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) की ओर से लगाए गए 'जय श्री राम' बैनर पर बवाल शुरू हो गया है. पुलिस ने नगर पालिका सचिव की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की है...इन लोगों पर दंगे भड़काने की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
#JaiShriRam #PalakkadMunicipality #KeralaNews