¡Sorpréndeme!

Pakistan में बलात्कारी बनाए जाएंगे नपुंसक, क्या है Chemical Castration, जिसकी भारत में भी उठी मांग ?

2020-12-18 1 Dailymotion

Pakistan Anti-rape ordinance: पाकिस्तान के राष्ट्रपति (President) ने दुष्कर्म (Rape) के दोषियों (Convicted) को नपुंसक (Impotant) बनाने की सजा से सम्बंधित नए कानून को अपनी मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान में केमिकल कैस्ट्रेशन ( Chemical Castration ) के जरिए रेप के दोषियों को नपुंसक बनाया जाएगा. अब सवाल ये है ये केमिकल कैस्ट्रेशन होता क्या है. रेप जैसे अपराध को रोकने में कितना कारगर है. भारत में इसे लाने की बात कब हुई थी. दुनिया के किन देशों में ये कानून (Law) है, आइये जानते हैं.
# ChemicalCastration #PakistanLawAgainestRape #LawForRape