जामताड़ा के बाद राजस्थान का अलवर बना ठगी का गढ़, सिम की क्लोनिंग कर बैंक खाते से उडाये 36 लाख
2020-12-17 154 Dailymotion
मोबाइल सिम कार्ड की क्लोनिंग कर बैंक खाते से रुपए पार करने वाला राजस्थान के अलवर का गिरोह पुलिस की पकड़ में आया है। गिरोह पर कोरबा के रिटायर्ड कोलकर्मी के बैंक खाते से 36 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है।