कश्मीर के डल झील (Dal Lake) की खूबसूरती को कौन नहीं जानता हैं... यह अपने आप में ही खास है.... लेकिन क्या आप जानते हैं इस झील में तैरती हुई एम्बुलेंस भी है.... जी हां यह सच है कि इस झील में एक तैरती हुई एम्बुलेंस है.... इस सेवा की शुरूआत तारिक नाम के एक शख्स ने की है...... उन्होंने यह सेवा करीब दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद और 12 लाख रुपये खर्च कर एक मोबाइल एम्बुलेंस तैयार कर की है.....
#Kashmir #DalLake #FloatingAmbulance