¡Sorpréndeme!

WhatsApp Web यूज करने वालों के लिए अच्छी खबर! अब लैपटॉप से भी कर पाएंगे इस खास फीचर का इस्तेमाल

2020-12-17 11 Dailymotion

WhatsApp वेब इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। WhatsApp वेब में धीरे धीरे कंपनी मोबाइल वर्जन WhatsApp के फीचर्स दे रही है। WhatsApp Web में ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर जल्द आने वला है। कंपनी ने बताया कि आखिर कैसे होगा ये फीचर। कैसे कर पाएंगे कॉलिंग? WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp beta टेस्टर्स को WhatsApp Web में कॉलिंग का फीचर दिया जा रहा है। यानी आने वाले समय में कंपनी इसका अपडेट सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।

#WhatsApp #WhatsAppWeb #WABetainfo