क्या बांग्लादेश के बाद अब बलूचिस्तान की बारी? इस सवाल पर बलजिंदर सिंह ने कहा, 2012 में एक आदमी पाकिस्तान से छूटकर आया और बताया कि पाकिस्तान की जेल में मंगल सिंह का एक आदमी है. फिर हमलोगों ने पता किया तो पता चला कि वाकई पाकिस्तान के जेल में मंगल सिंह थे.पाकिस्तान के जेल में बंद 83 भारतीय कैदियों में मंगल सिंह भी है.#VictoryOnPakistan #DeshKiBahas