¡Sorpréndeme!

CrimeNews: धोबी समाज के परिवार पर बजरी खनन मफियाओं का जानलेवा हमला, आरोपियों को नहीं किया गिरफ्तार, महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन

2020-12-16 446 Dailymotion

बजरी माफियाओं ने धोबी समाज के परिवार पर किया हमला। हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ धोबी समाज ने दिया ज्ञापन।
गांव पडासोली पुलिस थाना दूदू जिला जयपुर के बस स्टेंड पर बजरी खनन मफियाओं से जुडे असामाजिक तत्वों के द्वारा धोबी समाज के एक व्यक्ति व उसके परिवार जनों पर प्राणघातक हमला किया गया जिसमें पीडित परिवार की महिलाओं को गाडियों से कुचलने का प्रयास किया गया। इस मामले में पुलिस कानूनी कार्यवाही नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर धोबी समाज एकीकरण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभूलाल बडोलिया के द्वारा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया है।