¡Sorpréndeme!

किशोरी के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल

2020-12-16 5 Dailymotion

सण्डीला पुलिस ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को तीन माह पूर्व शौच जाते समय बुलैरो सवार दो लोग अपहरण करके उठा ले गए थे। मामले में एसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई थी। मुकदमे की विवेचना कर रहे कताई मिल चौकी प्रभारी मुईन अहमद ने 4 दिसंबर को बस स्टैंड से किशोरी को बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार किशोरी के बयान के बाद मुकदमा तरमीम करते हुए दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धारा शामिल की गई थी। आज आंसू सराय तिराहे से अपहरण के आरोपी शिवकुमार उर्फ करिया निवासी बिठुर कानपुर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी युवक शिवकुमार किशोरी के पिता के साथ कानपुर में कबाड़ का काम करता था। वही पर दोनो में प्रेम हो गया लेकिन परिजन नही माने जिसके बाद शिवकुमार ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया था।