¡Sorpréndeme!

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस एमएलसी ने उप सभापति को खींचकर आसन से उतारा

2020-12-16 0 Dailymotion

कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ और अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई जब अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर उप सभापति एस एल धर्मे गौड़ा को सभापति के आसन से खींचकर उतारा गया और सदस्यों ने धक्कामुक्की करते हुए एक दूसरे को अपशब्द कहे। शोर-शराबे के बीच सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों के भीतर ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सदन की सौ साल के इतिहास में यह अप्रत्याशित घटना काले धब्बे के समान है। इससे पहले विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए 10 दिसंबर को स्थगित की गई थी।