¡Sorpréndeme!

किसान आयोग का गठन करें पीएम मोदी, जिसमें किसानों के अलावा कोई न हो : भानु प्रताप सिंह

2020-12-16 9 Dailymotion

किसान-केंद्र के बीच अब तक क्यों नहीं बनी बात? आंदोलन पर किसान... देश को कितना नुकसान? 19 दिन में कैसे आया '36 का आंकड़ा'? इन मुद्दों पर किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा, पीएम मोदी से हम चाहते हैं कि वे किसान आयोग का गठन कर दें. इसमें सिर्फ किसान ही रहेंगे, कोई नेता नहीं रहेगा. हमारा किसान देश के नेताओं का गुलाम है, लेकिन अब किसानों को आजाद होना चाहिए.#हल_का_हल_कब #DeshKiBahas