दिसंबर के 10 दिन गुजरने के साथ ही ठंड का अहसास तेज होने लगा है. वहीं पिछले साल पड़ चुकी भीषण ठंड वाला समय भी नजदीक आता जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार भी लोग कड़कड़ाती ठंड के लिए तैयार हो जाएं. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने लोगों को बेहाल कर दिया है.
#Snowfall #Coldattackindelhi #Winter