इंदौर के सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक बंदूक की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए दुकान के अंदर से 12 बोर की दो बंदूकें व कारतूस चुरा लिए थे। जिसकी कीमत 70 हजार बताई गई थी। वही एसपी विजय खत्री द्वारा एएसपी स्तर के अधिकारी की एक टीम गठित कर सिसिटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपीयो को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बड़ी बात यह भी सामने आई है कि चोरों ने चोरी करते समय गलती से अपना मोबाइल फोन दुकान में ही छोड़ दिया था, जिससे चोरों को पकड़ने में पुलिस को मशक्कत नही करना पड़ी।