¡Sorpréndeme!

Gujarat : पीएम मोदी की कच्छ यात्रा, देखें रिपोर्ट

2020-12-15 17 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के कच्छ के दोरडो का दौरा करेंगे. यहां पहुंचकर पीएम अलग-अलग तीन परियोजनाओं का शिलान्‍यास करेंगे. कच्‍छ में दुनिया का सबसे बड़ा 30 हजार मेगावाट में बनाये जाने वाला रिन्‍युएबल एनर्जी पार्क और मांडवी में लगने वाले डिसेलिनेशन प्लांट का भी भूमि पूजन होगा. बता दें कि कच्‍छ के सीमावर्ती क्षेत्र में सोलर व विंड एनर्जी दुनिया का सबसे बड़ा एनर्जी पार्क बनेगा। इस डिसेलीनेशन प्‍लांट से किसान,  आम जनता व उद्योगों की जलापूर्ति की जाएगी.
#PMModi #Gujarat #Pmmodiinkatch