रविवार को रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में खेत मे संदिग्धवस्था में मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। मृतक राम बरन को उसके बड़े भाई ने अपनी पत्नी से हंसी मजाक करते देख लिया था और मौका मिलते ही उसका गमझे से गला दबा दिया। बताते चले कि की कल जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में ग्रामीण सुबह सवेरे जब खेतो की ओर गए तो उन्हें खेत मे रामबरन का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की गर्दन में उसका गमझा कसा हुआ था।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की तो शक की सुई उसके बड़े भाई की ओर घूम रही थी। आज पुलिस ने भाई को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी व मृतक के साथ खेत मे पानी लगाने के लिए रात में आया था।जंहा पर उसने अपनी पत्नी से मृतक को मजाक करते देख लिया।