¡Sorpréndeme!

अपने ही अपहरण की रची झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2020-12-14 5 Dailymotion

आगरा: घर से परेशान होकर अपने आप की अपहरण की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया मथुरा से गिरफ्तार। आज सुबह शिशुपाल के हुए अपहरण के बाद पुलिस महकमे में मचा था हड़कंप। शिशुपाल के मुताबिक वह अपने परिवार से बेहद परेशान था। इसी वजह से शिशुपाल ने रची थी अपने ही अपहरण की झूठी कहानी।  थाना एतमादपुर के पिपरिया गांव की थी घटना।