¡Sorpréndeme!

Madhya Pradesh: शहडोल जिला अस्पताल में 23 दिन में 17 मासूमों की मौत, देखें रिपोर्ट

2020-12-14 16 Dailymotion

जबलपुर के शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ले रहा है. पिछले कुछ दिनों में यहां 23 बच्चों ने अपना दम तोड़ दिया है. अलग अलग बीमारियों की वजह से और समय से पहले बच्चे की डिलीवरी होने के कारण मौतें हो रही हैं. इनमें दो से ग्यारह दिन की दो बच्चियों समेत एक सवा महीने की बच्ची और सात व ढाई महीने के दो बच्चियां शामिल है.
#MadhyaPradesh #Shehdol #BJPV/scongress