मंदसौर में छाया कोहरा, वातावरण में घुली ठंडक, भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर भी कोरे के साए में
2020-12-12 12 Dailymotion
आज मंदसौर नगर में छाया कोहरा कल दिनभर झमाझम बारिश का दौर चलता रहा और आज सुबह छाए रहे इस कोहरे से वातावरण में घुली ठंडक ,भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर भी कोरे के साए में दिखे वही सुबह का तापमान 16 डिग्री रहा।