¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh: UP में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर आएगा कानून, देखें रिपोर्ट

2020-12-11 14 Dailymotion

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि जल का संरक्षण समय की मांग है. जल ही जीवन है. जल ही शांति है और जल ही भविष्य है. लिहाजा पानी की हर बूंद को बचाना जरूरी है। वर्षा जल संचयन के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही कानून लाएगी। पानी की सहज उपलब्धता रहेगी तो खेत की उपज भी बढ़ जाएगी.
#Uttarpradesh #waterharvesting #CMYogi