¡Sorpréndeme!

वैक्सीन लेने के बाद छोड़नी होगी शराब, आयुर किट कोरोना पर कैसे होगी असरदार? | Ayur Kit Corona Impact

2020-12-11 3,453 Dailymotion

Vaccine News: रूसी अधिकारियों ने कहा है स्पुतनिक-5 वैक्सीन (Sputnik V) की खुराक मिलने के बाद दो महीने तक शराब के सेवन से परहेज करना होगा. रूस की इस सलाह पर चर्चा शुरू हो गई है कि वैक्सीन (Vaccine) और एल्कोहॉल में क्या संबंध है. इस रिपोर्ट में पूरी कहानी समझेंगे इसके अलावा आपको बताएंगे कैसे आयुर किट (Ayur Kit) कोरोना संक्रमण को रोकने में कैसे कारगर साबित हुई है.

#AyurKit #CoronaVaccine #SputnikV