¡Sorpréndeme!

पत्रकार पर हुए हमला करने वालो को बख्शा नही जाएगा- बीजेपी राज्य मंत्री

2020-12-11 21 Dailymotion

कानपुर में कवरेज करने गए टीवी चैनल के पत्रकार अश्वनी निगम पर दबंगो ने सिर पर रॉड से किया हमला। बीजेपी की राज्य मंत्री नीलमा कटियार ने पत्रकार पर हुए हमले की निंदा कहा पत्रकार पर हुए हमला करने वालो को बख्शा नही जाएगा।पहले भी पत्रकारो पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार ने कार्यवाही की है।इस मामले पर भी कार्यवाही की जाएगी हम खुद घायल पत्रकार से मिलेंगे।कल कल्याणपुर में कबरेज के दौरान दबंगो ने किया था पत्रकार पर हमला।