¡Sorpréndeme!

मारुति रिपेयरिंग सेंटर में अचानक मारुति वैन में लगी आग

2020-12-10 6 Dailymotion

झाँसी। बबीना कुशवाह होटल हाईवे के सामने मारुति वैन में अचानक आग लग गई।गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग लगने का कारण नगर में गैस रिफलीग का कारोबार हो सकता है। जहां समय-समय पर गैस रिफलिंग केप्सूल की जांच न कराने से दुर्घटना घट जाती । नगर में सैकड़ों की संख्या में घरेलू गैस से मारुति दौड़ रही हैं। सरकार सीएनजी को बड़ाबा दे रही है लेकिन घरेलू गैस के उपयोग से गाड़ियां दौड़ रही है