¡Sorpréndeme!

केरल के एक घर में घुसा मगरमच्छ, वन अधिकारियों ने सुरक्षित बचाया

2020-12-10 5 Dailymotion

बुधवार को केरल में स्थानीय लोगों के समर्थन से वन अधिकारियों द्वारा एक मगरमच्छ को बचाया गया। त्रिशूर जिले के अथिराप्पिली में एक घर में घुसने के बाद मगरमच्छ ने दहशत पैदा कर दी थी। मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से एक नदी में छोड़ दिया गया।