¡Sorpréndeme!

बंगाल: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर हुआ पथराव

2020-12-10 101 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का सियासी रंग अभी से चढ़ता दिखाई देने लगा है। भाजपा और टीएमसी दोनों ही इसकी तैयारियां जोरों से कर रही हैं। लेकिन सियासत की यह लड़ाई अब पथराव तक आ पहुंची है। दरअसल, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमला किया गया। यह हमला डायमंड हार्बर में हुआ।


यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर मारे। जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी थे। बीजेपी नेताओं ने इस घटना के लिए टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।