लखीमपुर खीरी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर में एक जहरीला काला नाग निकल आया । जिससे लोगों में दहशत छा गई। जिसके बाद आनन-फानन में एक सपेरे को बुलाकर बमुश्किल नाग को पकड़ा जा सका। नाग को पकड़़कर जंगल में छोड़ दिया गया। दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया क्षेत्र के मझगई चौकी के ग्राम पंचायत तिलोकपुर का है जहां पर तिलोकपुर के ही ग्राम प्रधान सत्यवान सिंह के घर एक जहरीला काला नाग निकल आया जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया । वहीं नाग निकलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई कुछ बुजुर्ग नाग को देखकर नाग देवता होने की बात करने लगे, फिलहाल ग्राम प्रधान के द्वारा एक सपेरे को बुलाकर ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाग को पकड़ा जा सका जिसके बाद वन विभाग को सूचना देकर नाग को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया ।