¡Sorpréndeme!

लखीमपुर खीरी में आज मिले 10 नए कोरोना मरीज़, 138 एक्टिव केस

2020-12-09 1 Dailymotion

लखीमपुर खीरी: जिले में विगत 24 घंटे में लैब से कुल 618 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जो सभी नेगेटिव हैं। वही 07 अन्य लैब एवं 03 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अतः इस प्रकार कुल आज (07+03=10) पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। तहसील निघासन: 01, तहसील गोला गोकर्णनाथ: 06, तहसील सदर: 03 अद्यतन जानकारी-कुल केस:7278, रिकवरी: 7057, एक्टिव केस: 138, मृत्यु: 83।