¡Sorpréndeme!

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) क्या है और इससे कैसे होता है फायदा

2020-12-09 725 Dailymotion

म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने के लिए SIP को सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. SIP के जरिए निश्चित रकम को तय समय के अंतराल में निवेश किया जाता है. बाजार के जानकार कहते हैं कि SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे बढ़िया तरीका है और इसके जरिए निवेशकों में बचत की आदत पड़ती है. यही नहीं SIP के जरिए लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा फंड बनाया जा सकता है.
#SIP #SystematicInvestmentPlan #MutualFund