¡Sorpréndeme!

Bharat Bandh: किसानों के समर्थन में निहंग सिख पहुंचे सिंघु बॉर्डर, देखें रिपोर्ट

2020-12-08 32 Dailymotion

किसान आंदोलन में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. अपने पहनावे और फौज की तरह जाने जाने वाले निहंग सिख भी किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं. आंदोलन में शामिल हुए निहंग सिख अपनी पारंपरिक वेषभूषा में हैं. करीब 150 की संख्या में निहंग सिख यहां आए हुए हैं.#Bharatbandh #Farmersprotest2020 #Farmersprotest