लखीमपुर खीरी:-पलिया कस्बे में भी बंद का असर देखने को मिला।यहां के सभी बाज़ार और ओर कारोबार पूरी तरह बंद नज़र आए।किसान जत्थेबंदियों की तरफ से भारत बंद के दिए बुलाऐ के समर्थन में आज स्थानिक मैन बाज़ार में स्थित मेन मार्केट के दुकानदारों ने अपनी, दुकानों बंद करके रोश प्रदर्शन करते केंद्र सरकार विरुद्ध ज़ोरदार नारेबाज़ी की।