गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए प्रेमी बना चोर
#Studentbecomethief #girlfriend #chandauli #chandaulipolice #uppolice #love #lovestory
चंदौली प्यार में इंसान चांद-तारे तोड़ लाने की बात करता है, लेकिन अगर प्रेमी चोर बन जाये तो हैरानी होना लाजिमी है। चंदौली जिले का निवासी अजय प्रकाश दिल्ली में चाचा के साथ रहकर पढ़ाई करता है। इस दौरान वह एक लड़की से प्यार कर बैठा और उसे इम्प्रेस करने के लिए स्कूटी गिफ्ट करने का प्लान किया। पैसे तो थे नहीं इतने, नतीजन उसने चोरी की राह पकड़ ली। वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये युवक का सच सबके सामने आ गया।