¡Sorpréndeme!

भारत बंदी के समर्थन में गोमती मोड़ तिराहे पर उतरे किसान, किया रोड जाम

2020-12-08 2 Dailymotion

लखीमपुर खीरी:-भारत बंदी के समर्थन में मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के गोमती मोड़ तिराहे पर उतरे किसान, किया रोड जाम।मोहम्मदी आने जाने बाले लोग अपने वाहनों के साथ जाम के झाम में फंसे।किसानों ने ट्रक ट्रैक्टर ट्राली से मुख्य मार्ग को किया अवरूद्ध।मोदी सरकार के खिलाफ जमकर कर रहे नारेवाजी।किसानों के समर्थन में सपा, बसपाई, कांग्रेसी भी उतरे मैदान मे।पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर।