¡Sorpréndeme!

सैफ अली खान ने राम का अपमान नहीं किया, सिर्फ अपने कैरेक्‍टर को बताने की कोशिश की: प्रियदर्शिनी सिंह

2020-12-08 0 Dailymotion

'आदिपुरुष' के 'रावण' ने धार्मिक भावनाएं क्यों आहत की? श्रीराम के देश में लंकेश का महिमामंडन क्यों? विवाद बढ़ाओ और पैसा कमाओ कब तक? क्‍या सैफ ने जान-बूझकर हिंदू आस्था पर किया आघात? इन सवालों पर एक्‍ट्रेस प्रियदर्शिनी सिंह ने कहा, सैफ अली खान इतिहास की अच्छी जानकारी रखते हैं. सैफ अली खान ने अपने बयान में कही भी राम का अपमान नहीं किया. सैफ ने सिर्फ अपने कैरेक्‍टर बताने की कोशिश की है. आर्ट को धर्म से न जोड़ें.#आदिपुरुष_रावण_विवाद #DeshKiBahas