¡Sorpréndeme!

रसोइये की बेटी की शादी में भात लेकर पहुंचा थाने का स्टाफ

2020-12-07 645 Dailymotion

बूंदी. कोरोना काल में शादी हो और शादी में पूरा थाना पहुंच जाए तो बारात का स्वागत करने लगे तो चौंकना वाजिब है। ऐसा ही मामला बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में पेश आया, जब जिले के नैनवां थाने की मैस के रसोइया की बेटी की शादी में थाने का स्टाफ मायरी बनकर भात लेकर पहुंचा।