¡Sorpréndeme!

कोरोना काल में कक्षा 1 से 8 तक के मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

2020-12-07 4 Dailymotion

कोरोना काल में कक्षा 1 से 8 तक के मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
#Corona kaal me #in masoomo ke #jindgi ke sath #Khilwad
कोरोना और राजाज्ञा को नही मानता प्रतापगढ़ का बेशिक शिक्षा विभाग! कोरोना संकट में सरकारी स्कूल खोल कर बच्चों की क्लास कर दी शुरू।
क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानियां भी धड़ाम। सौ से अधिक बच्चों की हर दिन क्लास चला रहे गुरुजी। कक्षा 1 से 8 तक के मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़। बगैर मास्क के क्लास रूम में बैठे गुरुजी । भीड़ के रूप में डेस्क पर बिठाए गए मासूम बच्चों को भी नही लगवाते मास्क। सेनेटाइजर और मास्क की उपयोगिता नही समझता शिक्षा विभाग। किसके आदेश पर खुल रहा सरकारी स्कूल! कोरोना संकट में हर दिन क्लास रूम में बैठने वाले मासूमों को मास्क नही लगवाते गुरुजी।